Khesari Lal Yadav vs Pawan Singh | 'एक बीवी' के जवाब में पवन सिंह का पलटवार

  • 10:23
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2025

 

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीटीवी से खास बातचीत में खेसारी ने बीजेपी के गढ़ छपरा में विकास, जल जमाव और बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा महागठबंधन पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा, "शब्द बुरे हो सकते हैं, पर वो मेरे गार्जियन हैं।" अनंत सिंह जैसे बाहुबली नेताओं को डिफेंड करने पर उन्होंने एनडीए की मानसिकता पर सवाल उठाए। ठेला लगाने और दूध बेचने से लेकर नौकर रहने तक के अपने संघर्ष को बताते हुए खेसारी ने कहा कि 'बदलाव की तरफ पूरी बिहार आई है' और दुश्मन ही बेहतर करने की ऊर्जा देते हैं। जानें छपरा के चुनावी माहौल, खेसारी की बेबाक राय और उनके जीवन के संघर्ष को।

संबंधित वीडियो