Anant Singh Arrest News: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण से ठीक पहले मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या ने राजनीतिक हलचल मचा दी! जनसुराज पार्टी के समर्थक और पूर्व लालू यादव सहयोगी दुलारचंद (75 वर्षीय बाहुबली) की 30 अक्टूबर को अनंत सिंह के काफिले और जनसुराज कैंडिडेट पियूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच झड़प में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनंत सिंह (जेडीयू कैंडिडेट) ने सूरजभान सिंह (आरजेडी कैंडिडेट वीणा देवी के पति) पर साजिश का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने 2 नवंबर को अनंत सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमॉर्टम में गोली न लगने की बात आई, लेकिन 3 FIR दर्ज। मोकामा – बाहुबलियों का गढ़, जहां अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की 30 साल पुरानी दुश्मनी (1990 से शुरू) वोटबैंक पर असर डाल रही है