Bihar Elections 2025: नीतीश की सेहत, Tejashwi vs Prashant का मुकाबला! वोटर तय करेंगे किसकी बागडोर?

  • 48:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2025

शुभांकर मिश्रा के साथ 'कचहरी' के इस स्पेशल एपिसोड में बिहार चुनाव 2025 की आखिरी रात पर चर्चा। पहले चरण के बाद 11 नवंबर को दूसरा चरण, जहां 122 सीटों पर वोटिंग होगी। 243 सीटों की जंग में NDA (नीतीश कुमार) vs महागठबंधन (तेजस्वी यादव) vs जनसुराज (प्रशांत किशोर)। ओपिनियन पोल्स कहते हैं NDA 120-140 सीटें जीतेगा, तेजस्वी सबसे पॉपुलर CM फेस (33%)। लेकिन नीतीश की सेहत और मानसिक संतुलन पर विपक्ष का हमला: "अयोग्य हैं, लीड नहीं कर सकते!" JD(U) खारिज करता है, कहता है नीतीश फिट हैं, रोज 5 सभाएं कर रहे। 

संबंधित वीडियो