Bihar Elections 2025: समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर में जीएमआरडी कॉलेज के मैदान पर धूल उड़ रही थी. लोग बेसब्री से तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा का इंतज़ार कर रहे थे. मंच पर सजावट चमक रही थी, लेकिन असली चमक तो एक छोटे से बच्चे की दिख रही थी. तेजस्वी के आने से ठीक पहले मंच पर खड़े होकर उसने जो कहा, वह कोई गीत या गाना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति का आईना था.