Rahul Gandhi On Vote Chori: बिहार चुनाव के ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने 'H फाइल्स' (हाइड्रोजन बम) के नाम से बड़ा खुलासा किया! हरियाणा 2024 विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोटों की चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि EC और BJP ने मिलकर 'ऑपरेशन सरकार चोरी' चलाया। एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे थी, लेकिन नतीजों में BJP को 48 और कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं।