वाराणसी की पावन धरती पर देव दीपावली 2025 का भव्य उत्सव! लाखों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे, घाटों पर सख्त सुरक्षा। सभी प्रमुख घाटों जैसे नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन। इस बार की खास थीम 'नारी सशक्तिकरण' पर घाट सजे, हरित काशी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश। कुल 25 लाख से अधिक दीये जलाए गए 84-88 घाटों पर, जिसमें दशाश्वमेध घाट पर सबसे ज्यादा रौनक - ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित महाआरती में 21 अर्चक और 42 देव कन्याओं ने हिस्सा लिया।