Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में माफिया पर प्रहार तेज! UP CM योगी आदित्यनाथ ने बिहार रैलियों (दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान) में RJD पर हमला बोला - 'बुलडोजर मॉडल लाएंगे, माफिया को कुचलेंगे, घुसपैठियों की संपत्ति गरीबों को देंगे।' शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को 'खानदानी माफिया' कहा, RJD के 20 साल के जंगलराज पर तंज: "30,000 अपहरण हुए, IAS-IPs डरते थे।" अखिलेश यादव ने रोहतास रैली में जवाब दिया - 'सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे!' योगी ने राहुल, तेजस्वी, अखिलेश को 'पप्पू, तप्पू, अप्पू' कहकर 'तीन बंदर' बताया - जो NDA की सड़कों, नौकरियों को न देखें, न सुनें।