सड़क पर बुरी तरह पलटी कार, फिर भी ड्राइवर को नहीं आई एक भी खरोंच

  • 0:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2021
एक कार खड़ी है, जिसके बगल से कई गाड़ियां एक-एक करके गुजर रही हैं. लेकिन, तभी अचानक खड़ी कार के दूसरी तरफ से एक पलटी हुई कार फिसलते हुए सामने आती है और आकर रुक जाती है. कार से धुंआ भी निकलने लगता है. इसके बाद गाड़ी का गेट खोलकर ड्राइवर आराम से बाहर आता है और गाड़ी छोड़कर भाग जाता है. (Video Credit: ViralHog)

संबंधित वीडियो