Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident

  • 1:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2025

Mumbai Porsche Accident: सड़क पर रेस लगाना किस कदर जानलेवा हो सकता है, ये पहले भी कई बार देखा जा चुका है. अब मुंबई ये भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पुणे पोर्श कांड के बाद अब मुंबई की पोर्श कार चर्चा में है. इस बार वजह रेसिंग बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि पोर्श और बीएमडब्लू में रेस लगी हुई थी, जिसके बाद पोर्श कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हालांकि अब तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसे की वजह रेस है या कुछ और. #mumbai #roadaccident #porsche #westernexpressway #shorts #breakingnews #hindinews #carcrash #mumbainews #policeupdate

संबंधित वीडियो