Gurugram Road Accident: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक तेज रफ्तार थार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि थार के परखच्चे उड़ गए। कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। ये हादसा न केवल तेज रफ्तार की चेतावनी है, बल्कि यह भी बताता है कि सड़क सुरक्षा कितनी जरूरी है। देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए कैसे हुआ ये हादसा।