सीरिया में बशर अल असद (Bashar Al Assad) के शासन का अंत हो गया है. बशर के शासन के अंत के बाद विद्रोहियों ने सबसे पहले सैदनाया जेल पर हमला बोला. विद्रोहियों ने जेल से कैदियों को छुड़ा लिया. सैकड़ों की भीड़ जेल के बाहर जमा हो गई. लोग बरसों से गायब अपनों की तलाश में वहां पहुंचे थे. बेताबी इतनी थी कि जेल की दीवारों को तोड़ने की तस्वीरें भी सामने आईं है. इस जेल में जो गया, वह शायद ही बाहर आए, सैदनाया की जेल इस कदर कुख्यात थी कि इसके नाम से ही लोगों में खौफ देखने को मिलती थी