Top 10 International Headlines: Gaza में Israel के हमले में 40 से ज्यादा की मौत | Syria Civil War

  • 2:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2024

Top 10 International Headlines Of The Day: युद्ध विराम (Israel Gaza Ceasefire News) वार्ता के दौरान इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी मुताबिक शनिवार को इजरायली हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई.वहीं मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर को एक बार फिर इजरायल ने निशाना बनाया. इस दौरान 40 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए. गाजा में पिछले 430 दिनों में 44,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. Syria Civil War: सीरिया में रविवार को दक्षिण-पूर्वी दमिश्क के एक गांव में विद्रोही बल तैनात किया गया ताकि लूटपाट करने वालों को रोका जा सके, जिन्होंने इलाके में एक आवासीय परिसर में घुसकर कुछ अपार्टमेंट में आग लगा दी थी.

संबंधित वीडियो