Syria Civil War: Netanyahu ने इज़राइल और सीरिया को लेकर Donald Trump से फ़ोन पर क्या बात की?

  • 3:33
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2024

Syria Civil War: वर्षों से चले आ रहे सीरियाई गृहयुद्ध के परिणाम ने मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष को और बढ़ा दिया है। पश्चिम एशिया में लगातार बदलते घटनाक्रम के बीच दुनिया ने 50 साल लंबे अल-असद शासन का पतन देखा है। इस बीच, इजरायल जो अभी भी अपने बंधकों को मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा है, सीरिया में राजनीतिक विकास पर नजर रख रहा है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने 15 दिसंबर को सीरिया संकट, बंधक समझौते पर चर्चा के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया। दोनों नेताओं ने 'इज़राइल की जीत को पूरा करने की ज़रूरत' और 'बंधकों को मुक्त कराने के प्रयासों' पर बात की। #SyriaCrisis #BasharAlAssad #ArabCountriesReaction #MiddleEastPolitics #SyrianRevolution #DamascusFall #UAE #SaudiArabia #Qatar #Bahrain #Egypt #SednayaPrison

संबंधित वीडियो