Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट हो चुका है. विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस, मॉस्को में शरण ले चुके हैं. बीते 13 सालों से सीरिया में गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई थी. जंग की वजह से सीरिया में कई शहर खंडहर में बदल चुके हैं. ऐसे में एनडीटीवी से Ashwani Shrotriya और Ali Abbas Naqvi ने भारत के मशहूर यूट्यूब पैंसेजर परमवीर (Passenger Paramvir) के Paramvir Beniwal और डॉक्टर यात्री (Doctor yatri) के Navankur choudhary से बात की और उनसे पूछा कि जब उन्होंने सीरिया का दौरा किया तो वहां उन्होंने क्या देखा?