आजम खान का विवादों से बहुत पुराना नाता है. कई क़िस्म के आरोप इन पर समय-समय पर लगते आए हैं. लेकिन उनमें से सबसे प्रमुख है उनकी महिलाओं पर की गई टिप्पणी. एक पूर्व महिला सांसद के संदर्भ में याद कीजिए इनके बयान जब इन्होंने बोला था कि इन्हें चंद मिनट में पता चल गया उनके अंतःवस्त्र का रंग ख़ाकी है. इसके अलावा और भी कई विवादास्पद बयान इनके हवाले से चर्चा में हैं. अबकी बार सभी सांसद एक स्वर में लोकसभा की पीठासीन सभापति की बदनामी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.