Yogi Bulldozer Action In UP: प्रदेश के बरेली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की शिनाख्त और बुलडोजर एक्शन जोरों पर! तौकीर रजा के करीबियों पर 250 करोड़ की संपत्ति पर कार्रवाई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरफराज वली (आजम खान के करीबी, सपा नेता) के 10 करोड़ के एवान-ए-फरहात मैरेज हॉल पर स्टे लगा दिया। 40% हिस्सा गिराया जा चुका था, पुलिस-पीएसी तैनात, लेकिन अब हाईकोर्ट में सुनवाई तक यथास्थिति। कोर्ट ने आर्टिकल 226 के तहत 1 हफ्ते का वक्त दिया।