UP Politics: यूपी से बिहार- राजनीति की 'माया' समझिए | Bihar | Mayawati | Akhilesh | Azam | Yogi

  • 8:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2025

UP Politics: योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच राजनीतिक टकराव तो हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार सुर्खियों में हैं तीन तारीफें — तीन दिनों के भीतर की गई तीन सियासी बयानबाज़ियां। अखिलेश यादव ने आज़म खान की तारीफ की, आज़म खान ने मायावती की तारीफ की, और मायावती ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी। अब सवाल उठता है — क्या ये तारीफें महज़ इत्तेफ़ाक हैं या यूपी की राजनीति में कोई नया समीकरण बन रहा है? समाजवादी पार्टी का PDA यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक फार्मूला इसी सवाल के केंद्र में है। अगर दलित और अल्पसंख्यक दूर हुए तो अखिलेश का PDA अधूरा पड़ सकता है। देखिए इस रिपोर्ट में कि तीन तारीफों की यह सियासत किसके लिए खतरे की घंटी है। 

संबंधित वीडियो