Azam Khan LIVE: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लगभग 23 महीने बाद अब सीतापुर जेल से रिहा किया जा रहा है. मंगलवार सुबह 7 बजे जेल से रिहाई दी जाएगी. कोर्ट से संबंधित मामलों में जमानत आदेश मिलने के बाद सीतापुर जेल प्रशासन को रिहाई के आदेश मिल चुके हैं. आजम खान पर जमीन हड़पने से लेकर बकरी चोरी तक, 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल पहुंच चुके हैं और उनके समर्थकों का भी जमावड़ा है.