अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump (Donald Trump Greenland) ने ग्रीनलैंड को अमेरिका की सुरक्षा के लिए ज़रूरी बताते हुए उस पर नियंत्रण की बात कही। इसके जवाब में डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने कड़ा रुख अपनाया। डेनिश सांसद का वायरल बयान, ग्रीनलैंड पीएम की चेतावनी और नाटो का एंगल — यह वीडियो बताता है कि यह विवाद सिर्फ एक द्वीप का नहीं, बल्कि पूरी वैश्विक राजनीति का है।