मुंबई के आरे में पेड़ों की कटाई जारी है. पेड़ों को काटने का काम कल रात को शुरू किया गया है. जैसे ही पेड़ों की कटाई का काम शुरू हुआ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने देर रात इन लोगों को हिरासत में ले लिया. कई महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है. इसके बाद पूरी रात पेड़ों की कटाई हुई है. सुबह भी लोग प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. लेकिन लोगों को पुलिस ने आरे के बाहर रोक दिया है. आरे की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है. लोगों को इस इलाके में आने से रोका जा रहा है. आरे और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. आरे के आसपास धारा 144 लगाई गई है.