Uttarakhand में कल से लागू हो जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code). मुख्यमंत्री करेंगे UCC के वेब पोर्टल को लॉन्च, सारी तैयारी पूरी. Tahawwur Rana: 2008 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है . अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने तहव्वुर राणा के रिव्यू पीटिशन को खारिज कर दिया है. भारत लंबे समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांछित था। राणा के पास भारत प्रत्यर्पित न किए जाने का यह आखिरी कानूनी मौका था। फिलहाल तहव्वुर राणा लॉस एंजिल्स के मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है.