Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अब सबकी निगाहें 3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर होने वाले अमृत स्नान (Amrit Snan) पर हैं. अमृत स्नान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को ‘जीरो एरर’ का निर्देश दिए हैं...सीएम योगी ने अमृत स्नान की तैयारियां की समीक्षा की और कहा कि किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वे भी किया...साथ ही प्रयागराज की ओर आने वाले रास्तों का भी निरीक्षण किया...प्रयागराज में बसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए आज और कल दो दिन डायवर्जन स्कीम लागू रहेंगीं.