Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. ये सर्वेक्षण तीन फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले अमृत स्नान से पहले किया गया है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 फरवरी को भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 8 नक्सलियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को आशंका है कि इस मुठभेड़ में कई और नक्सली मारे गए या घायल हुए होंगे. फिलहाल, क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान जारी है. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.