Union Budget 2025 में बिहार को विशेष लाभ मिलने की वजह क्या है? नीतीश कुमार के करीबी नेता और जदयू के प्रवक्ता संजय झा ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार की विकास योजनाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। संजय झा ने कहा कि बिहार को मिले फंड से राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की मजबूत नेतृत्व क्षमता और केंद्र सरकार के साथ बेहतर तालमेल की वजह से बिहार को यह लाभ मिला है। देखिए इस वीडियो में संजय झा का पूरा इंटरव्यू और बजट में बिहार को मिले लाभों का विस्तृत विश्लेषण।