अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है...डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू कर दिया है...अवैध प्रवासी और ड्रग्स के अमेरिकी नागरिकों के लिए बड़ा खतरा है...राष्ट्रपति के तौर पर सभी अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा मेरा कर्तव्य है...साथ ही ट्रंप ने कहा कि मैंने अपने चुनावी अभियान में वादा किया था कि अवैध प्रवासियों और ड्रग्स को हमारी सीमाओं में आने से रोकूंगा और अमेरिकी नागरिकों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया था...