कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले उत्तरगामी पुल अब शुरू हो चुका है. यानी मुंबई की ट्रैफिक समस्या को कम करने वाली कोस्टल रोड का आज से जनता के लिए पूरी तरह शुरू कर दिया गया है. यह रोड सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक वाहनों के लिए खुली रहेगी. मुंबई के बहुप्रतीक्षित उत्तरगामी पुल का उद्घाटन हो गया है. यह पुल 827 मीटर लंबा है, जिसमें 699 मीटर हिस्सा समुद्र के ऊपर बना है. इसे अत्याधुनिक 'बो आर्च स्ट्रिंग गर्डर' डिज़ाइन से तैयार किया गया है. इस पुल के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण मुंबई के बीच ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा. सफर अब और तेज़ और सुगम होगा.