Ayodha Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक गांव में 22 साल की युवती का शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ गैंगरेप किया गया, उसकी आंखें फोड़ दी गईं और फिर उसकी हत्या कर दी गई। युवती दो दिन से लापता थी, जिसके बाद उसका शव बरामद किया गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।