Delhi Elections Palam Seat: दिल्ली के सबसे बड़े गांव पालम में इस बार विधानसभा चुनाव में सोलंकी बनाम सोलंकी का मुकाबला है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी पालम गांव से हैं और सोलंकी सरनेम रखते हैं। पालम गांव में 25 हज़ार से ज़्यादा मतदाता हैं, जो सभी बिरादरी के लोग हैं। इस बार कुलदीप सोलंकी (बीजेपी) और जोगिंद्र सोलंकी (आप) के बीच सीधा मुकाबला है। दो बार विधायक रहीं भावना गौड़ को टिकट नहीं मिलने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं। देखिए पालम विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट और चुनावी समीकरण।