Budget 2025: आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इनकम टैक्स (Income Tax) में बड़ी छूट की घोषणा की.उन्होंने एलान किया कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर टैक्स नहीं लगेगा. इससे 80 हजार रुपये की बचत होगी. पुराने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल की गई है. बुजुर्गों के लिए भी टैक्स में बड़ी छूट दी गई है. बजट में युवाओं के लिए भी बड़ी घोषणाएं की गईं हैं. बजट में एलान किया गया कि मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी...एक साल में 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. साथ ही देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. देखिए Budget से जुड़ी 10 अहम खबरें.