Mumbai News: मुंबई के लोगों को मरीन ड्राइव से बांद्रा जाने के लिए अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कोस्टल रोड को सीधे बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले बो-स्ट्रिंग ब्रिज की वजह से मुंबईकरों की ट्रैफिक परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी. इस पुल के एक हिस्से पर 13 सितंबर को ट्रैफिक चालू कर दिया जाएगा. पहले मरीन ड्राइव से बांद्रा तक के सफर में 45-60 मिनट लगते थे. लेकिन अब बो-स्ट्रिंग ब्रिज की वजह से सफर का समय घटकर 15-20 मिनट होने की उम्मीद है. वहीं, इस ब्रिज से आप साउथ बॉम्बे से एयरपोर्ट तक की दूरी आधे घंटे में कवर कर सकते हैं.