Saudi Arabia Dust Storm: 'मक्का छोड़कर...' सऊदी में Sand Storm, Muslims की बद्दुआ? | Sand Tsunami

Saudi Arabia Dust Storm , Sand Storm, Sand Tsunam: भयानक रेतीले तूफान की ये वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं है. बल्कि ये सऊदी अरब में आया कुदरत का कहर है. जिसने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी. और जैसे ही ये तूफान उठा, सोशल मीडिया पर एक ही चर्चा होने लगी — ‘अल्लाह का अजाब’… यानी अपराध की सजा. लोग कह रहे हैं- ये कोई मामूली तूफान नहीं, बल्कि ग़ाज़ा में हो रहे जुल्म पर खामोश रहने की सज़ा है. उनका कहना है कि जब बेगुनाहों पर ज़ुल्म हो और ताक़तवर देश चुप रहें… तो फिर कुदरत भी अपना ग़ज़ब दिखाती है. देखें पूरी खबर

संबंधित वीडियो