Rule of LAW: अनुच्‍छेद 370 अब अतीत की बात, सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की व्‍याख्‍या

  • 6:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2023
हमारा देश कानून से चलता है, उसे कानून से ही चलना चाहिए. लेकिन कई बार कानून को समझना पड़ता है. फिर कानून वही नहीं रहते जो आईपीसी की धारा में लिखे होते हैं. अदालतें जब उनकी व्‍याख्‍या करती हैं, तो उनके असल मायने समझ में आते हैं. कई बार अदालतों की कानून को लेकर की गई ये व्‍याख्‍याएं बेहद दिलचस्‍प होती हैं. 

संबंधित वीडियो