Sanjiv Balyan vs Rajiv Pratap Rudy: संसद के गलियारों में एक ऐसे चुनाव को लेकर हलचल तेज है, जिसमें सत्ताधारी बीजेपी के ही दो दिग्गज आमने-सामने हैं। यह चुनाव है दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद का, जिस पर पिछले 25 सालों से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी काबिज हैं। लेकिन इस बार उन्हें चुनौती दे रहे हैं उन्हीं की पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान।