What Is President's Rule: क्या होता है राष्ट्रपति शासन और जिस राज्य में लगता है वहां क्या बदलता है?

  • 5:06
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

President's Rule In Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने के लिए फिर से बढ़ा दिया जाएगा. मुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफे के बाद केंद्र सरकार ने इसी साल फरवरी में राज्‍य विधानसभा को भंग कर दिया था और राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया था. केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्‍छेद 356 के तहत मणिपुर में राष्‍ट्रपति शासन लगाया था. राष्‍ट्रपति शासन छह महीने के लिए लगाया जाता है और संसद की मंजूरी से हर छह महीने में तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.। What Is President's Rule | Why President's Rule Is Imposed | President's Rule In Manipur Extended By 6 Months #ManipurCrisis #PresidentsRule #Article356 #IndianPolitics #ManipurViolence #NortheastIndia #CurrentAffairs #PoliticalNews #Explained #ManipurNews

संबंधित वीडियो