दिल्ली का राजनीतिक माहौल आजकल कांस्टीट्यूशन क्लब (Constitution Club) के चुनाव से गर्म है! ये कोई आम क्लब नहीं, बल्कि सांसदों का खास अड्डा है, जहां PM मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी जैसे दिग्गज मेंबर हैं. इस समय क्लब में करीब 1300 सांसद मेंबर हैं. लेकिन ये क्लब आया कहां से? चलिए, इसकी कहानी शुरू से जानते हैं. इस वीडियो में जानिए इस क्लब की शुरुआत, इसका महत्व, और 2025 के रोमांचक चुनाव की पूरी कहानी. #ConstitutionClub #ConstitutionClubElection2025 #RajivPratapRudy #DeependerHooda