Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri

  • 11:59
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2025

Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: अब बात चित्रकूट में तुलसी पीठ के संस्थापक और प्रमुख जगदगुरु रामभद्राचार्य की जिनकी विद्वता और आध्यात्मिक ज्ञान का डंका बजता है सम्मानित संत हैं. काफी तोल कर अपनी बातें रखते हैं धर्म, समाज और राजनीति पर NDTV इंडिया ने उनसे एक्सक्लूसिव बात की. बातों बातों में कथावाचकों का जिक्र हुआ तो रामभद्राचार्य ने खुलकर कहा कि आजकल मूर्ख ही कथा सुना रहे हैं. हम ये मानते हैं कि रामभद्राचार्य ने ये बात हर कथावाचक के लिए नहीं कही होगी.