ईरान में 2,500 से ज्यादा लोगों की मौत और भारी विरोध प्रदर्शन (Protests in Iran) के बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बड़े सैन्य हमले (Military Strike) की तैयारी में थे. लेकिन ऐन मौके पर इजरायल (Israel) और अरब देशों (Arab Nations) ने अमेरिका को रुकने की सलाह दी है. NBC News की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल चाहता है कि ईरान का शासन (Iran Regime) पहले अंदर से पूरी तरह कमजोर हो जाए, ताकि एक ही हमले में तख्तापलट (Regime Change) मुमकिन हो सके. इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) आपको बताएंगे उस सीक्रेट प्लान के बारे में जिसमें Cyberattacks, Sanctions और Targeted Killings शामिल हैं. साथ ही जानें क्यों सऊदी अरब (Saudi Arabia) इस हमले से डर रहा है और ट्रंप का "End Game" क्या है?