यूपी के कानपुर में 26 अक्टूबर को परेड चौराहे पर हड़कंप मच गया! आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट्स की फायरिंग, पत्थरबाजी, आगजनी और पुलिस की सख्ती - दंगे जैसा माहौल! लेकिन ये कोई असली दंगा नहीं था, बल्कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का मॉक ड्रिल था। दंगा मुक्त यूपी बनाने के लिए योगी सरकार की ये पहल थी, जहां पुलिस ने भीड़ नियंत्रण, लाठीचार्ज, गिरफ्तारी और बचाव अभ्यास किया।