रवीश कुमार का प्राइम टाइम: ब्लैक फंगस के केस बढ़े तो इसकी दवा को लेकर भी मारामारी हो रही

कोरोना से बचाव के टीके की हालत आप देख रहे हैं, कोरोना के मरीजों के लिए जो इंजेक्शन हैं, दवाएं हैं, उसका भी वही हाल है. लोगों को ब्लैक में खरीदना पड़ा. दवाओं का सप्लाई कम थी. अब जब ब्लैक फंगस (Black Fungus) के केस बढ़े हैं तब उसकी दवा को लेकर भी मारामारी हो रही है. सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है कि ब्लैक फंगस की दवा का विवेकपूर्ण इस्तेमाल हो. विवेकपूर्ण इस्तेमाल क्या होता है? क्या डॉक्टर पांच की जगह 15 डोज लिख रहे हैं? ब्लैक फंगस की दवा मिल ही नहीं रही. ब्लैक मार्केट में यह दवा मिल रही है.

संबंधित वीडियो