ICMR और एम्स ने इस बात का सिरे से नाकार दिया है कि हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत का कारण कोविड वैक्सीन है.आपको बता दें कि कर्नाटक में हासन में बीते कुछ दिनों में 22 से ज्यादा युवाओं की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इन मामलों को लेकर ही कर्नाटक के सीएम ने कोविड वैक्सीन (Heart Attack) पर सवाल खड़े किए थे. बता दें कि कर्नाटक के हासन जिले में पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने से 22 से ज्यादा युवाओं की मौत हो गई थी, मरने वालों में ज्यादातर लोगों की उम्र 20 से 45 साल के बीच थी. जिसने कर्नाटक सरकार को चिंता में डाल दिया है. सीएम सिद्धारमैया ने इन घटनाओं के लिए कोरोना वैक्सीन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट्स की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर 10 दिनों में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे.