Yadav Kathawachak Case के बाद Akhilesh का Dhirendra Shashtri पर तंज | X Ray Report | UP | Brahmin

  • 22:19
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2025

Yadav Vs Brahmin Controversy: उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचकों की पिटाई का मामला अब सनातन धर्म और सियासत के केंद्र में आ गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथावाचकों का समर्थन करते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर उनकी कथा की फीस और आय को लेकर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने दावा किया कि शास्त्री कथा के लिए 50 लाख रुपये तक लेते हैं और ‘अंडर टेबल’ पैसे वसूलते हैं। 

संबंधित वीडियो