जोसेफ कोट्स की जिंदगी खत्म होने वाली थी, लेकिन A.I. ने उसे मौत के मुंह से खींच लिया! जानिए कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रग रिपर्पजिंग ने एक रेयर बीमारी से जूझ रहे जोसेफ को नई जिंदगी दी। इमोशन, ड्रामा और मोटिवेशन से भरी ये सच्ची कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी।