Mumbai News: सबसे अमीर महानगर पालिका बीएमसी के अस्पताल संकट में दिख रहे हैं! वेंडर्स ने दवाइयों की सप्लाई रोक दी है क्यूंकि बीएमसी ने उनका 120 करोड़ बकाया नहीं भरा है.गरीब मरीज़ों को दवाइयों का पर्चा थमाया जा रहा है.