Fake Medicine News: Paracetamol से Pantacid तक बाज़ार में नकली दवाएं? | Khabron Ki Khabar

  • 51:16
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

 

Fake Medicine News: सभी को स्वस्थ रहना चाहिए ताकि दवाओं की ज़रूरत न पड़े... लेकिन ऐसे कम ही लोग होंगे जिन्होंने जीवन में कभी दवा न ली हो... बीमार होने पर तो दवा लेनी ही पड़ती है... वो भी आज के ज़माने में जब हवा ख़राब हो गई है, पानी भी प्रदूषित है और खाने पीने की अधिकतर चीज़ों में ख़तरनाक कैमिकल मिले रहते हैं... ऊपर से लाइफ़स्टाइल बिगड़ती जा रही है... ऐसे में बीमारियां आम हो गई हैं जिनके इलाज के लिए दवा ज़रूरी है... लेकिन अगर दवा को लेकर शक़ पैदा हो जाए या दवा जांच में फेल हो जाए तो चिंता होनी लाज़िमी है... लोग डॉक्टर के भरोसे पर दवा लेते हैं और डॉक्टर कंपनियों के भरोसे पर दवाएं लिखते हैं...