लू लगने के लक्षण और बचाव के घरेलू उपाय | Lu Lag Jaye to Kya Kare

 Loo lag jaye to kya kare | Lu Utarne ke liye kya kare: गर्मियों के दिनों में लू की समस्या बहुत आम हो जाती है, खासकर जब तापमान अपने चरम पर होता है. लू के कारण कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि डिहाइड्रेशन, हीट एक्सहॉशन, और हीट स्ट्रोक। इन समस्याओं से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. यहां डॉक्टर समीर भाटी (Dr Sameer Bhati) बता रहे हैं जानिये लू लगने के लक्षण और बचाव के घरेलू उपाय (Home Remedies).