Indian Navy को मिला एक नया हथियार INS Tamal, विदेश से आने वाले इस आखिरी जंगी जहाज की क्या खासियतें

  • 2:04
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

INS Tamal: भारतीय नौसेना के बेड़े में नवीनतम स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तमाल शामिल हो गई है. रूस के कालिनिनग्राद स्थित यंतर शिपयार्ड में इसका औपचारिक समावेश किया गया. आईएनएस तमाल, विदेश से आने वाला आख़िरी युद्धपोत बन गया है. इसके बाद नौसेना में शामिल होने वाले सभी युद्धपोत भारत में ही निर्मित होंगे. अब सभी पोत स्वदेशी डॉकयार्ड में, ‘आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत बनाए जाएंगे. #IndianNavy #INSTamal #IndianShip

संबंधित वीडियो