Rabies एक घातक वायरल बीमारी है जो मनुष्यों सहित स्तनधारियों के सेंट्रल नर्व्स सिस्टम को प्रभावित करती है. यह मेनली संक्रमित जानवर के काटने या खरोंचने से फैलता है, क्योंकि वायरस लार में मौजूद होता है. प्रारंभिक उपचार जरूरी है, क्योंकि रेबीज के संपर्क में आने के बाद कई वैक्सीनेशन रोग को बढ़ने से रोक सकते हैं. मगर फिर भी इसके चलते हर साल दुनिया में करीब 60 हजार मौतें होती हैं.