दिल्ली पुलिस गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए अवरोधकों को हटा रही है. इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि पुलिस जेसीबी की मदद से किसानों के टेंट भी हटा रही है. टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों को जबरन हटाने की कोशिश की गई तो सरकारी कार्यालयों को हम गल्ला मंडी में तब्दील कर देंगे.