US-Pakistan Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की फिर जमकर तारीफ की है. गाजा की शांति योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि पाक के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल मुनीर कल उनके साथ थे, दोनों अविश्वसनीय हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की थी. शरीफ छह साल में व्हाइट हाउस का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री थे.