तमिलनाडु की करूर रैली में 41 मौतों के बाद एक्टर विजय ने तोड़ी चुप्पी! मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को दी सीधी चुनौती, बोले- "बदला लेना है तो मुझसे लो, मेरे कार्यकर्ताओं को हाथ मत लगाना." आखिर क्यों पीड़ितों से मिलने नहीं गए विजय? क्या भगदड़ के पीछे है कोई सियासी साज़िश? इस वीडियो में जानिए थलपति विजय और सीएम स्टालिन के बीच शुरू हुई इस बड़ी राजनीतिक जंग की पूरी कहानी.